Skip to main content

व्यवसाय सिद्धान्त

परिचय
व्यवसाय सिद्धान्त
व्यवसाय सिद्धान्त का मेनुअल में फिट्टर व्यवसाय प्रथम वर्ष भाग I ( कुल दो भाग) - NSQF स्तर 5 के पाठ्यक्रम के लिये सैद्धांतिक
सूचनाएँ दी गयी हैं । इस सामग्री में व्यवसाय सिद्धान्त NSQF स्तर 5 की पाठ्यक्रम अभ्यास क्रमबद्ध किये गये हैं । यह सम्भव प्रत्यत्न
किया गया हैं सैद्धान्तिक आयाम का अन्त सम्बन्ध दिये कौशल अभ्यास के साथ हो । प्रशिक्षुओं को कौशल प्रदर्शन के समय यह अन्तः सम्बन्ध
अवधारण क्षमता के विकास में सहायक होगा।
व्यवसाय सिद्धान्त की पुस्तिका में दिये गये अभ्यास के साथ ही व्यवसाय सिद्धान्त को पढाया व सीखाया जाना है । पुस्तकों के प्रत्येक प्रपत्र
पर संगत व्यवहारिक अभ्यास की व्यवहारिक अभ्यास की सूचना अंकित की गई है ।
कार्यशाला में सम्बन्धित कौशल कार्य करने के कम से कम एक कक्षा पहले प्रत्येक अभ्यास से सम्बन्धित व्यवसायिक सिद्धान्त पढ़ाना / सीखना
वांछित है । व्यवसायिक सिद्धान्त प्रत्येक अभ्यास के एक अविभाज्य भाग के रूप में लेना चाहिए ।
यह सामग्री स्वतः सीखने के लिये नहीं तथा कक्षा अनुदेश के पूरक के रूप में प्रयोग की जानी चाहिए ।
व्यवसाय अभ्यास
व्यवसाय अभ्यास विषय पुस्तिका अभ्यासिक कार्यशाला में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से लिखी गयी है । इसमें फिटर व्यवसाय के प्रशुक्षुओं
द्वारा प्रथम वर्ष - भाग - I (कुल दो भाग) - NSQF स्तर 5 में किया जानेवाला व्यवहारिक अभ्यासों की श्रृंखला दी गई हैं, जिन्हें पूरा करने
में सहायक निर्देशक / सूचनाएँ दी गई हैं । इन कौशलों ऐसे डिजाइन किया गया है कि सुनिश्चित करना है कि NSQF स्तर 5 का पाठ्यक्रम
के अनुपाल का सभी कौशल कर रहे हैं ।